दिल्ली :CAA के समर्थन चल रहे पिछले 100 दिनों से चल रहे प्रदर्शन को पुलिस ने हटवा दिया। पुलिस ने कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया है। हालांकि वहाँ लोगों का कहना है कि कर्फ्यू की वजह से हमने रात को ही जगह खाली करदी थी। पुलिस ने वहाँ लगा टेंट का समान भी जप्त कर लिया है। प्रदर्शन स्थल पर पुलिस ने 10 कंपनिया तैनात की है।
इससे पहले शाहीन बाग में लोगों से बोला गया कि 31 मार्च तक धरना स्थल से दूर रहे और घर से ही सोशल मीडिया पर इसको जारी रखे।
वहीँ रविवार को किसी अंजान व्यक्ती ने पेट्रोल बॉम्ब फेंका था। जिससे आग भी लग गयी थी। आग धरना स्थल से दूर लगी थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था।