टिकौला चीनी मिल ने रिकार्ड तोड चीनी का उत्पादन कर जनपद में रिकार्ड बनाया

मीरापुरः टिकौला चीनी मिल ने रिकार्ड तोड चीनी का उत्पादन कर जनपद में रिकार्ड बनाया हैं। वहीं गन्ने के भुगतान में भी टिकौला चीनी मिल प्रथम स्थान पर चला आ रहा है।
टिकौला चीनी मिल के अधिशासी अध्यक्ष एम.सी. शर्मा ने बताया कि चीनी मिल में अब तक एक करोड 36 लाख कुन्तल गन्ने की पैराई कर 16 लाख कुन्तल चीनी का उत्पादन किया है और किसानो के 22.03.2020 तक खरीदे गये गन्ने का भुगतान कर दिया गया है। गन्ने के भुगतान में टिकौला चीनी मिल प्रथम स्थान पर चल रहा है। चीनी मिल आगामी 10 मई से लेकर 15 मई तक पैराई करेगा। कोरोना वायरस के चलते मिल में विशेष सफाई व्यवस्था की जा रही है व किसानो को भी प्रर्याप्त सुविधायें दी जा रही हैं।